द्वारका एक्सप्रेसवे पर स्टंटबाजों का कहर, चलती गाड़ी की छत से की आतिशबाजी, Video Viral
punjabkesari.in Wednesday, Oct 01, 2025 - 10:40 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए इन दिनों युवा अपने साथ-साथ दूसरों की जान भी जोखिम में डाल रहे हैं। ऐसा ही एक मामला द्वारका एक्सप्रेसवे पर आया है जहां युवाओं ने चलती गाड़ी की छत से आतिशबाजी की। दो गाड़ियों में जा रहे इन युवाओं द्वारा एक गाड़ी की छत पर आतिशबाजी की गई जबकि दूसरी गाड़ी के सनरूफ से बाहर निकलकर इसकी वीडियो बनाई गई। इस पूरे घटनाक्रम को एक वाहन चालक ने कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। मामले की जानकारी मिलते ही गुड़गांव पुलिस भी हरकत में आ गई और जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक काले रंग की स्कॉर्पियो बिना नंबर प्लेट लगाए द्वारका एक्सप्रेसवे पर दौड़ रही है। इस स्कॉर्पियो की छत पर स्काईशॉट जलाए गए हैं। युवक अपनी स्कॉर्पियो को तेजी से दौड़ा रहा है और छत पर रखे स्काईशॉट आसमान में फूट रहे हैं। वहीं, एक अन्य गाड़ी भी इससे कुछ ही दूरी पर चल रही है जिसके सनरूफ से युवक बाहर निकलकर इसकी वीडियो बना रहा है। इस गाड़ी पर दिल्ली का नंबर लगा हुआ है। इस स्टंटबाजी के कारण यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों में किसी न किसी तरह का हादसा होने का डर बना हुआ है। ऐसे में एक वाहन चालक ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। इस पर अब पुलिस हरकत में आ गई है। पुलिस की मानें तो नंबर के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।