मौसम ने ली करवट, हल्की बूंदाबांदी से लोगों को मिली गर्मी से राहत

punjabkesari.in Sunday, Jun 30, 2019 - 05:26 PM (IST)

गोहाना (सुनिल जिंदल): सोनीपत में तेज आंधी के साथ आई ज़ोरदार बोछारों ने जहां मौसम को ख़ुशनुमा कर दिया। वहीं गर्मी की तपन झेल रहे लोगों ने भी राहत की सांस ली। दोपहर को अचानक तेज हवाओं के साथ शुरू हुई बारिश ने लोगों को राहत दी लोगों का कहना था कि तापमान लगातार बढ़ता जा रहा था और गर्मी की वजह से परेशानियां भी लगातार बढ़ती जा रही थी। ऐसे में हल्की बारिश ने मौसम में नमी घोलने का काम किया है।

PunjabKesari, weather, heat, relief, light

लोगों का कहना है कि भले ही थोड़ी देर के लिए बारिश आई हो लेकिन इसे बारिश से राहत महसूस जरूर हुई है। कहना है कि काफी समय से बरसात आने का इंतजार कर रही हैं और तेज बारिश होगी तो फसलों को जहां फायदा होगा। वहीं गर्मी से भी लोगों को निजात मिलेगी दी है। स्थानीय लोगों ने कहा कि इस बूंदाबांदी से थोड़ी देर के लिए गर्मी से राहत महसूस हुई है और बारिश आने से खुशी महसूस हुई है।

PunjabKesari, weather, heat, relief, light
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Naveen Dalal

Recommended News

Related News

static