किसानों पर मौसम की मार, ओले पड़ने से फसलों को नुकसान

punjabkesari.in Thursday, Mar 16, 2023 - 09:42 PM (IST)

हिसार (विनोद सैनी) : एक बार फिर से किसानों पर मौसम की मार पड़ी है। हिसार के तलवंडी राणा में आज शाम को ओले पड़े। ओले पड़ने से तलवंडी राणा में लगे धरने पर टेंट भी पूरी तरह से फट गया। बताया जा रहा है कि काफी देर तक यहां पर ओले पड़े। मौसम विभाग के अनुसार 20 मार्च तक परिवर्तनशील रहने की संभावना है।  इस दौरान अगले तीन दिन तक मौसम आमतौर पर  खुश्क रहने तथा बीच-बीच में हल्के बादल व हवाएं चलने की संभावना जताई जा रही है। जिससे दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी संभावित परंतु  पश्चिमिविक्षोभ के आंशिक प्रभाव से राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में 17 मार्च रात्रि से 20 मार्च के दौरान मौसम में बदलाव रहने की संभावना है।

वहीं राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में आंशिक बादलवाई रहने तथा उत्तर पश्चिम व दक्षिणी क्षेत्रों में हवाओं व गरज-चमक के साथ कहीं-कहीं बूंदाबांदी या हल्की बारिश की भी संभावना बन रही है। जिसके प्रभाव से दिन के तापमान में गिरावट तथा रात्रि तापमान में हल्की बढ़ोतरी संभव है। मौसम के बदलाव के कारण किसानों की चिंताएं भी बढ़ गई है। वहीं ओले पड़ने से किसानों की फसलों को भी काफी नुकसान हुआ है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Recommended News

Related News

static