Hisar: पत्नी से झगड़ा करने से रोका तो किराएदार ने काटी मकान मालिक की अंगुली
punjabkesari.in Monday, Mar 06, 2023 - 10:02 AM (IST)

मंडी आदमपुर : जिले के कस्बे मंडी आदमपुर में पत्नी के साथ झगड़ा कर रहे किराएदार को रोकना मकान मालिक को ही भारी पड़ गया। किराएदार ने मकान मालिक से ही झगड़ा शुरु कर दिया और झगड़े के दौरान किराएदार ने मालिक की अंगुली दांतों से काट दी। उसके बाद किराएदार मौके से भाग गया। परिजनों ने मकान मालिक कर्ण सिंह को आदमपुर के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया।
पुलिस ने घायल कर्ण सिंह के बयान के आधार पर दो लोगों को नामजद करते हुए उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। कर्ण सिंह ने बताया कि रताखेड़ा का अरुण कुमार दो मार्च की रात 10 बजे अपनी पत्नी से झगड़ा कर रहा था। इस दौरान वह झगड़ा न करने के लिए समझाने लगा तो अरुण ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और उसके दाहिने हाथ की अंगुली दांतों से काट दी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)