कांवड़ियों के शव गांव में पहुंचने पर पसरा मातम, कैंटर पलटने से हुआ था हादसा

punjabkesari.in Saturday, Jul 27, 2019 - 05:27 PM (IST)

सोहना (सतीश): गांव सोहना ढाणी व रायसीना से हरिद्वार कावड़ लेने के लिए जा रहे कावड़ियों का कैंटर टायर फटने से पलवल के पास केएमपी मार्ग पर पलट गया। जिस हादसे में 3 कांवड़ियों की मौत हो गई व करीब दो दर्जन कावड़िया गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक कावड़ियों के शव पोस्टमार्टम के बाद गांव में लाए गए, जिसके बाद गांव में पूरी तरह से मातम पसरा हुआ है। सुबह जब तीनों कावड़ियों के शव गांव पहुंचे तो चारों तरफ हाहाकार मच गया और पूरे गांव में एक भी चूल्हा नहीं जला क्योंकि मरने वालों की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच बताई जा रही है वहीं इस हादसे में चार युवकों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

PunjabKesari, Crew, Village, Weed, Death, bjp, Congress

गौरतलब है कि बीती रात गांव से करीब 25 लोगों का एक दल हरिद्वार कावड़ लेने के लिए निकला था। लेकिन जब पलवल के समीप पहुंचा तो कैंटर का टायर फट गया वह सड़क पर एक बड़ा हादसा घटित हो गया। इस हादसे में तीन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार की हालत गंभीर बनी हुई है, वहीं हादसे में 18 युवक घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि मृतकों में दो कावड़िए कुंवारे थे वह एक शादीशुदा जिसकी शादी हाल ही में हुई थी। फिलहाल गांव के लोगों ने सरकार से सभी मृतकों को मुआवजा देने की मांग की है और इस दर्दनाक हादसे के बाद सोहना विधायक व प्रशासन की तरफ से पीड़ितों को सांत्वना देने नहीं पहुंचा।

PunjabKesari, Crew, Village, Weed, Death, bjp, Congress

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Naveen Dalal

Recommended News

Related News

static