पत्नी की हत्या करने का आरोपी पति गिरफ्तार, कुएं में फेंक दिया था शव
punjabkesari.in Wednesday, Feb 23, 2022 - 01:06 PM (IST)

भिवानी : जिले में पुलिस ने पत्नी की हत्या मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हत्या में प्रयोग की गई एक गाड़ी भी बरामद की है। गांव बड़वा निवासी सोनू ने पुलिस को शिकायत दी थी, जिसमें उसने बताया था कि 16 फरवरी की रात को वह और उसकी पत्नी खाना खाकर सो गए थे। सुबह उसकी पत्नी घर पर नहीं मिली। इसकी तलाश कराई जाए। पुलिस ने महिला की गुमशुदगी का मामला दर्ज किया था।
जांच में सामने आया कि शिकायतकर्ता सोनू ने ही अपने भाई के साथ मिलकर अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। इसके बाद उसी ने पुलिस में अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। आरोपी सोनू की पत्नी के साथ अनबन रहती थी। हत्या के बाद पत्नी के शव को गाड़ी में डालकर कुएं में फेंक दिया था। पुलिस ने पत्नी के हत्या के आरोपी पति को गांव बड़वा से गिरफ्तार किया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)