ससुराल वालों ने विवाहिता पर डाला इकलौते बेटे को जेठानी को देने का दबाव, महिला ने परेशान होकर उठाया ये कदम

punjabkesari.in Sunday, Mar 24, 2024 - 12:33 PM (IST)

रोहतक : रोहतक जिले के सैनीपुरा में महिला ज्योति सैनी ने फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। आरोप है कि ससुराल वाले सवा साल के बेटे को जेठानी को देने का दबाव बना रहे थे। परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने पति सहित छह लोगों के खिलाफ प्रताड़ित करने का मामला दर्ज कर लिया है।


पुलिस के मुताबिक सिरसा जिले के डबवाली कस्बा की विष्णुपुरी कॉलोनी निवासी सुरेंद्र सैनी ने दी शिकायत में बताया कि उसकी एक बेटी ज्योति व बेटा रोहित है, जिनकी शादी हो चुकी है। 2022 में उसने बेटी ज्योति का विवाह रोहतक के सैनीपुरा निवासी आकाश के साथ किया था। ज्योति के साथ सास, जेठ, जेठानी, पति व ससुर अच्छा व्यवहार नहीं करते थे। इस कारण उसकी बेटी परेशान रहती थी। ज्योति ने 15 दिसंबर 2022 को बेटे को जन्म दिया था। बच्चा होने के बाद से ही ज्योति की सास उसके बच्चे को जबरदस्ती अपनी बड़ी पुत्रवधु को देने का दवाब बनाती रहती थी, क्योंकि जेठानी के पास कोई बच्चा नहीं है। ज्योति इससे काफी परेशान रहती थी । शनिवार दोपहर ज्योति की सास का करीब दोपहर करीब एक बजे फोन आया। उन्होंने कहा कि ज्योति मर गई है। वे रोहतक पहुंचे और पूरी तशल्ली की। ज्योति को ससुराल वालों ने मार दिया है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आईपीसी की धारा 304बी के तहत मामला दर्ज किया है।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static