रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म की सीढिय़ों पर गिरी बुजुर्ग, हाथ टूटा, जीआरपी ने संभाला
punjabkesari.in Sunday, Apr 02, 2023 - 08:05 PM (IST)

गुडग़ांव, (ब्यूरो): गुडग़ांव रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर रविवार को एक बुजुर्ग महिला अचानक सीढिय़ों पर गिर गई। गिरते ही महिला का हाथ कलाई से टूट गया। उसी समय जीआरपी के जवानों ने महिलाओं को उठाया और महिला के हाथ को सीधा रखने के लिए लकड़ी से बांधकर ईआरवी से अस्पताल पहुंचाया। जीआरपी के अधिकारियों का कहना है कि ऑपरेशन सेवा के तहत यह मदद की गई।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
दरअसल, महिला पातली से गुडग़ांव रेलवे स्टेशन आई थी। गुडग़ांव रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर सीढिय़ों से उतरने के दौरान महिला अचानक गिर गई। जिससे महिला का हाथ टूट गया और वह दर्द से कराहने लगी। जीआरपी के इंस्पेक्टर नितिन मेहरा व एएसआई महेन्द्र ने महिला को उठाया और प्राथमिक उपचार के रूप में महिला के हाथ को लकड़ी के टुकड़ों के सहारे सीधा किया और पुलिस की ईआरवी से नागरिक अस्पताल सेक्टर-10 भेजा। साथ ही महिला के बेटे को भी सूचना दी गई।