फोन पर बात करते समय छत से नीचे गिरी महिला, हुई मौत
punjabkesari.in Wednesday, Oct 27, 2021 - 01:02 PM (IST)

अंबाला : जिले के गांव जंडली में महिला के छत से गिरने का मामला सामने आया है। इसके बाद महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार मृतका का नाम सतवीर कौर है। थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि अभी तक मृतका के ससुराल पक्ष और मायके की ओर से किसी प्रकार का बयान नहीं मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतका के पति ने बताया था कि वह छत पर गई थी और फोन पर बात करते समय वह नीचे गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)