मंडी में सब्जी खरीदने गई महिला से लूट,केस दर्ज

punjabkesari.in Saturday, Mar 16, 2024 - 05:26 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): मंडी में सब्जी खरीदने गई महिला से लूट किए जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि दो महिलाओं व एक पुरूष ने उससे एटीएम का रास्ता पूछा और साथ चलने के लिए कहा। रास्ते में आरोपियों ने उसे डराकर उसके सोने के गहने ले लिए और फरार हो गए। इसकी शिकायत उसने डीएलएफ फेज-1 थाना पुलिस को दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

पुलिस को दी शिकायत में रानू विश्वास ने बताया कि वह मूल रूप से वेस्ट बंगाल की रहने वाली है और वर्तमान में गांव सिकंदरपुर में रहती है। वह घरों में नौकरानी का काम करती है। 13 मार्च को वह शाम करीब सात बजे नंबरदार मार्केट से सब्जी लेने गई थी। यहां उसे शिव मंदिर के पास दो महिलाओं व एक पुरुष ने रोक लिया और एटीएम का पता पूछने लगे ताकि अपने बैंक खाते से वह रुपए निकाल सकें। जब उसने रास्ता बताया तो उन तीनों ने एरिया में नए होने की बात कहते हुए उसे साथ चलने को कहा। आरोप है कि मेट्रो स्टेशन के पास एक गली में पहुंचते ही आरोपियों ने उससे सोने की चेन, कान के टॉप्स निकाल लिए और उसे डरा दिया। इसके बाद वह बेसुध सी होने लगी जिसके बाद उन्होंने एक ऑटो में उसे बैठा दिया। किसी तरह वह अपने घर पहुंची और परिजनों को इस वारदात की जानकारी दी। परिजन उसे लेकर डीएलएफ फेज-1 थाने पहुंचे जहां उसकी शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Recommended News

Related News

static