शादी का झांसा देकर युवती से रेप, 15 लाख रुपए कराए ट्रांसफर, फिर गेस्टहाउस में छोड़कर भागा आरोपी
punjabkesari.in Friday, Nov 21, 2025 - 10:54 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): शादी का झांसा देकर युवती से उसके दोस्त द्वारा रेप करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने उससे 15 लाख रुपए भी ट्रांसफर करा लिए। जब युवती ने शादी करने का दबाव बनाया तो आरोपी उसे गेस्ट हाउस में अकेला छोड़कर फरार हो गया। सदर थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 316(2) और 69 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, 30 वर्षीय युवती मूल रूप से महाराष्ट्र की रहने वाली है। उसने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी दोस्ती कुछ समय पहले आंध्र प्रदेश निवासी साई शशांक मुचरेला से जान पहचान हुई थी। वह गुरुग्राम में रहती है और निजी कंपनी में काम करती है। पीड़िता ने बताया कि दोस्ती बढ़ने के बाद साई शशांक मुचरेला ने उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया और विरोध करने पर शादी का झांसा दिया।
आरोपी ने सेक्टर-38 में गेस्ट लेकर गया और 17 से 20 नवंबर तक रेप किया और उसके बाद शादी करने का झांसा दिया। इस दौरान आरोपी ने झांसे में लेकर 15 लाख रुपए की राशि ऑनलाइन अपने खाते में ट्रांसफर करवा ली। उसके बाद आरोपी 20 नवंबर को गेस्ट हाउस से फरार हो गया। जांच अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी है। जांच के दौरान सामने आए साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।