नूंह में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला महिला का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

punjabkesari.in Thursday, Sep 28, 2023 - 07:35 PM (IST)

नूंह(अनिल मोहनिया): जिले में आए दिन दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही हैं। कभी किसी की हत्या की जाती है तो कभी किसी का शव बरामद होता है। ऐसा ही एक मामला बीसरू गांव के पास सामने आया है, जहां रात के समय लगभग 11 बजे एक 24 वर्षीय महिला का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है। महिला की डेड बॉडी के पास एक आठ माह का बच्चा भी खेल रहा था। उस मासूम को क्या पता था कि मेरी मां की किसी दरिंदे ने हत्या कर दी। वहीं परिजनों ने महिला की हत्या की आशंका जताई है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मांडीखेड़ा हॉस्पिटल मोर्चरी में रखवा दिया।

बता दें कि सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना पाकर महिला के परिजन आज सुबह घटनास्थल पर पहुंचे। जिन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि महिला सकुनत कल घर से अपनी लड़की से यह कह कर निकली थी की बेटी मेरे गले में दर्द है। मैं इसको दिखाने के लिए जा रही हूं। मेरा भाई मुझे लेने आ रहा है, उसके बाद व अपने गांव नहीं पहुंची तो उसे ढूंढने का प्रयास किया जा रहा था। आज सुबह सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना मिली सकुनत की बिसरू गांव के पास किसी ने हत्या कर दी। उन्होंने कहा कि हमें पूरी आशंका है कि किसी ने उसकी हत्या की है। यह तो पुलिस ही खुलासा करेगी कि किसने महिला को बुलाया था और इसकी हत्या क्यों की। इतना जरूर है कि किसी दरिंदे ने महिला की हत्या कर उसके तीन बच्चों के सर से मां का साया हमेशा के लिए छीन लिया।

वहीं बीसरू गांव के शाहिद सरपंच ने बताया कि हमें रात के समय जैसे ही महीला की डेड बॉडी की सूचना मिली तो हमने पुलिस को सूचना दी और डेड बॉडी के पास बैठे उस आठ माह के बच्चे को हमने अपने पास रखा था। जिसे अब परिजनों को सौंप दिया है। पुनहाना डीएसपी अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिस अवस्था में महिला की डेड बॉडी मिली है। उसे देखकर लगता है कि उसकी हत्या हुई है।उन्होंने कहा कि परिजनों की शिकायत के आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। 

 
     (हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
     (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

static