पति की पिटाई से फटा महिला के कान का पर्दा, जानें क्या है पूरा मामला
punjabkesari.in Sunday, Aug 27, 2023 - 01:15 PM (IST)

सोनीपत : सोनीपत जिले में व्यक्ति ने पत्नी को इतनी बुरी तरह पीटा कि उसके कान का पर्दा फट गया। डॉक्टरों ने चोट के 5 निशान बताए हैं। पुलिस ने महिला के पति व सास के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
मारपीट में फट गया कान का पर्दा
बहालगढ़ क्षेत्र के गांव की एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बच्चों की गैर मौजूदगी में उसके पति ने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी है। पति उसके साथ पर जोर जबरदस्ती भी करता है। जब वह शारीरिक संबंध बनाने से मना करती है तो उसके साथ मारपीट करके घर से निकाल देता है। महिला ने बताया कि 24 अगस्त को उसके पति व सास ने उसे बुरी तरह से मारा। उसके कान का पर्दा भी मारपीट में फट गया, जिससे कान का ऑपरेशन कराना पड़ा। महिला ने कहा कि वह मारपीट कर भाई के घर भाग गया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)