तीन तलाक देकर महिला को निकाला घर से बाहर, पुलिस ने दर्ज किया मामला

punjabkesari.in Tuesday, Jan 18, 2022 - 05:17 PM (IST)

पलवल(दिनेश): हरियाणा के पलवल में एक महिला को तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया गया। मामला पुलिस के पहुंचा तो पीड़िता के पति और दो भाभियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया। गदपुरी थाना प्रभारी धर्मचंद ने बताया कि एक विवाहिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि उसकी शादी सितंबर माह वर्ष 2012 में फरीदाबाद के एक गांव में हुई थी।

पीड़िता का कहना है कि नवंबर माह वर्ष 2017 में मौखिक और लिखित तौर पर उसके पति ने तीन बार कह कर तलाक दे दिया। एक तलाकनामा उसे पोस्ट से भी भेज दिया। पीड़िता का आरोप है कि तलाक दिलवाने में उसकी दो भाभी भी शामिल है। पीड़िता का कहना है कि उसके चार बच्चे है ,अब वह कहाँ जाए और क्या करे।

पीड़िता अपनी बहन के घर भी रहने लगी कि शायद उसके पति को पश्चाताप होगा। लेकिन वह अपनी आदतों से बाज नहीं आया। जिसके बाद उसने मामले की लिखित शिकायत गदपुरी थाने में दी। पुलिस ने मामले में शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static