टीबी मुक्त ग्रामीण भारत के तहत जुलाना खंड के 2 गांवों की महिला सरपंच होंगी सम्मानित

punjabkesari.in Sunday, Jun 23, 2024 - 07:06 PM (IST)

जुलाना (विजेंद्र बाबा): टीबी मुक्त ग्रामीण भारत अभियान के तहत जनवरी 2023 से दिसंबर 2023 तक किए गए सर्वे के अनुसार जींद जिले के जुलाना खंड के दो गांव भी टीबी मुक्त पाए गए। जिसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा जुलाना खंड की ग्राम पंचायत बूढ़ा खेड़ा लाठर व बख्ता खेड़ा की महिला सरपंचों को सम्मानित किया जाएगा। इस योजना के तहत सर्वे हुआ था और गांव में जाकर प्रत्येक 1000 व्यक्ति पर 30 लोगों का सैंपल टेस्ट किया गया था। जिसमें से यह पता लगाया जा सके कि गांवों में कितने टी बी के मरीज हैं इन गांव में सर्वे के दौरान जांच में कोई भी मरीज टीबी की बीमारी से ग्रस्त नहीं पाया गया। जिसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा 24 जून को जुलाना खंड के दो गांव के सरपंचों को सम्मानित किया जा रहा है।

सम्मानित होने वाले सरपंचों ने बताया कि उनके गांव में भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे ग्रामीण भारत टी बी मुक्त अभियान के तहत सर्वे किया गया था। जिसमें कोई भी ग्रामीण सैंपल के दौरान टीबी की बीमारी से ग्रस्त नहीं पाया गया था यह हमारे लिए गर्व की बात है हम बीमारियों के प्रति लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं और समय-समय पर गांवों में कैंप लगाते हैं। साथ ही युवाओं को भी नशे जैसी बुराइयों से दूर रखने के लिए प्रयास कर रहे हैं। जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित करने की यह पहल अच्छी है इससे लोगों में जागरूकता आएगी और महिला सरपंचों ने साथ में कहा कि महिला किसी भी क्षेत्र में काम नहीं है। वो जिस काम को हाथ में लेती हैं उसे पूरा कर कर ही दम लेती हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Nitish Jamwal

Related News

static