करंट लगने से बिजलीकर्मी की मौत, परिजनों ने विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप

punjabkesari.in Sunday, May 13, 2018 - 03:38 PM (IST)

भिवानी(अशोक भारद्वाज): लाईन पर काम करते समय करंट लगने से बिजलीकर्मी की मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चरखी दादरी के अस्पताल भिजवाया अौर मामले की जांच शुरू कर दी है। 
PunjabKesari
मृतक के भाई मुकेश ने बताया कि राजेश 2007 से लाईनमैन के पद पर कार्यरत था। वह बिजली शिकायत पर कार्रवाई करने के लिए लाईन पर काम में लगा था। पोल पर काम करते समय वह करंट की चपेट में आने से नीचे गिर गया। उसे अस्पताल लाया गया, जहां उसे चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

परिजनों ने सीधे-सीधे विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया अौर कहा कि कर्मचारी काम कर रहा था तो एकाएक करंट लग गया। कर्मचारियों को बिजली सही करते समय  सुरक्षा का पूरा सामान नहीं दिया जाता है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nisha Bhardwaj

Recommended News

Related News

static