Yamuna Nagar Crime: शराब ठेकेदार से गैंगस्टर नोनी राणा ने मांगी 50 लाख की रंगदारी

punjabkesari.in Wednesday, Apr 09, 2025 - 02:55 PM (IST)

डेस्कः यमुनानगर के गांव गोलनी थाना छप्पर निवासी रिंकू राणा ने पुलिस को बताया कि उसके पास 2 शराब के ठेके हैं। 30 साल पहले गैंगस्टर वीरेंद्र प्रताप उर्फ काला राणा ने उससे 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी। जिस पर उसने रंगदारी देने से मना कर दिया था।

 रिंकू का कहना है कि 6 अप्रैल को उसके फोन पर एक विदेशी नंबर से व्हाट्सएप पर कॉल आई जो उसने एटेंड नहीं की। उसको मैसेज भेज उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई। इसके बाद फिर से कॉल आया तो  रिसीव करने पर दूसरी तरफ से बोल रहे व्यक्ति ने खुद को गैंगस्टर राणा का भाई नीनी राणा बता 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी।

रिंकू ने पुलिस को बताया कि खेड़ी लक्खा सिंह के शराब ठेके पर उसे व उसके वर्करों की जान से मारने की नियत से फायरिंग करवाई गई थी। उस समय अर्जुन राणा, महावीर सिंह व सचिन बाल-बाल बच गए थे। इस मामले में पुलिस ने काला राणा गैंग के सदस्य संदीप लौटा व शिकन्दर की गिरफ्तार किया था। रिंकू का कहता है कि ये लोग विदेश में ही गैंग आप्रेट कर रहे हैं।

रिंकू के मुताबिक काला राणा, नोनी राणा, सन्नी सलेमपुर, रोमिल बेहरा, शुभम पंडित व हेमंत गिरि ने उसके दोस्तों पर फायरिंग करवाई थी। खेड़ी लब्खा सिंह में फायरिंग दौरान अर्जुन राणा, पंकज मलिक व वीरेंद्र राणा की मौत हो गई थी। उस दिन वह जिम नहीं गया था, इसलिए वह बच गया। नोनी राणा ने इस हत्याकांड की जिम्मेदारी भी ली थी। इस ताजे घटनाक्रम में तरूण शिंगारी व मनीष शिंगारी का नाम भी आ रहा है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static