डॉक्टर पर लापरवाही का लगाया आरोप

punjabkesari.in Thursday, Dec 08, 2016 - 01:41 PM (IST)

यमुनानगर (भारद्वाज): विशाल नगर निवासी परमिंद्र दत्ता ने सी.एम. विंडो पर मुख्यमंत्री को दी एक शिकायत में ई.एस.आई. के डाक्टर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परमिंद्र ने भेजी शिकायत में डाक्टर पर आरोप लगाया है कि उसने अपने कार्य में लापरवाही की है।

 
6 दिसम्बर को वह अपनी पत्नी सीमा दत्ता जो कि हॢनया रोग से पीड़ित है और जिसका ई.एस.आई. कार्ड बना हुआ है, को लेकर ई.एस.आई. अस्पताल की एमरजैंसी में लेकर गया था क्योंकि उसकी पत्नी को तेज दर्द होने लगा तो उसने अल्ट्रासाऊंड करवाया और शाम को लगभग 4 बजे ई.एस.आई. की एमरजैंसी में गया, वहां लगभग सवा घंटे तक डाक्टर की प्रतीक्षा की। उस समय वहां पर एमरजैंसी में डा. नेचर बख्शी की ड्यूटी थी। 
उक्त डाक्टर को बार-बार अनुरोध करने पर भी वह उसकी पत्नी को देखने नहीं आया और न ही इलाज किया। उसे कहा गया कि इंतजार करो अभी आ रहा हैं। 


अधिक प्रार्थना करने पर डाक्टर ने उसे कहा कि ज्यादा जल्दी है तो कहीं प्राइवेट अस्पताल में दिखा लो। जबकि डाक्टर किसी भी कार्य में व्यस्त नहीं था। लगभग 1 घंटा और प्रतीक्षा करने के पश्चात वह अपनी पत्नी को लेकर वहां से गया और प्राइवेट डाक्टर से उपचार करवाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static