यमुनानगर रोडवेज बस हादसा: एक छात्रा की हुई थी मौत, परिवार से मिलने पहुंचे सांसद वरुण मुलाना
punjabkesari.in Monday, Nov 17, 2025 - 07:44 AM (IST)
यमुनानगर (परवेज खान) : यमुनानगर जिले के प्रतापनगर बस स्टैंड पर 6 नवंबर को रोडवेज ड्राइवर की लापरवाही से 6 छात्राएं गंभीर रूप से घायल हुई थी जिसको लेकर पूरे हरियाणा में परिवहन विभाग जमकर किरकिरी हुई थी। इलाज के दौरान एक छात्रा ने दम तोड़ा था जबकि पांच छात्राओं को चोटे आई थी जिनमें दो की हालत अभी भी गंभीर है। पीड़ित परिवार को सांत्वना देने के लिए अंबाला से लोकसभा सांसद वरुण मुलाना मिलने के लिए पहुंचे।
वरुण मुलाना ने पीड़ित परिवार का ढाढस बंधाया और हादसे के दौरान कमियों को लेकर परिवहन विभाग और सरकार को जमकर लपेटा। सांसद ने कहा कि हादसे के बाद घायल छात्रों को ना तो समय पर एंबुलेंस मिली और ना ही स्ट्रेचर उपलब्ध कराया गया। यहां तक की उन्होंने प्राइवेट अस्पताल में अपना इलाज कराया। यह परिवहन विभाग और स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कमी है।उन्होंने कहा कि अभी तक जिस छात्रा की मौत हुई है उसका डेथ सर्टिफिकेट भी विभाग की तरफ से नहीं मिला है। अंबाला से सांसद वरुण मुलाना ने आगे कहा कि इस रूट पर बसों की भारी कमी है। उन्होंने हुड्डा सरकार के कार्यकाल की तुलना करते हुए कहा कि आज के समय साल 2014 से भी कम बसें हरियाणा की सड़कों पर दौड़ रही है जबकि नियमों के अनुसार 5500 बसें होनी चाहिए।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)