यमुनानगर: बस अड्डे के पास युवक का शव मिलने से फैली सनसनी
punjabkesari.in Thursday, Oct 06, 2022 - 02:02 PM (IST)

यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता) : हरियाणा के यमुनानगर जिले के बस अड्डे के पास खून से लथपथ एक युवक का शव मिलने का मामला सामने आया है। मृतक के चेहरे व सिर पर कई वार किए गए हैं। सूूटना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
थाना प्रभारी कमलजीत सिंह ने बताया कि उन्हें बस अड्डा के पास शव मिलने की सूचना मिली थी। जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि प्राथमिक दृष्टि से हत्या का मामला नजर आ रहा है। उन्होंने बताया कि फॉरेंसिक टीम और सीआईए की टीम एवं डीएसपी मौके पर पहुंचे। फिलहाल मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)