गैंगस्टर मनोज के गुर्गे जावेद के अवैध निर्माणों पर चला पीला पंजा, मकान सहित 7 दुकाने ध्वस्त

punjabkesari.in Wednesday, Sep 14, 2022 - 02:26 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) : हरियाणा सरकार के आदेश पर गैंगस्टर मनोज मांगरिया के गुर्गे जावेद द्वारा अवैध रुप से जमीन पर कब्जा करके बनाई गई दुकानों, मकान और गोदाम पर पीला पंजा चला। बता दें कि मांगरिया का गुर्गा जावेद करीब 14 साल से अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा है। जावेद बदमाशी का रौब जमाने के लिए अपने साथियों के साथ अवैध हथियार व लाठी डण्डों इत्यादी से लैस होकर पड़ोस व गांव के लोगों पर हमला कर भय पैदा करके जमीन कब्जाने का काम करता है। 

जानकारी के मुताबिक जावेद ने अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहकर अवैध तरीके से अर्जित संपत्ति से काफी दुकानें बनाकर उनका किराया वसूल कर अवैध संपत्ति अर्जित कर रहा था। फरीदाबाद पुलिस द्वारा आरोपी जावेद द्वारा बनाई गई अवैध दुकानों को चिन्हित किया गया। आज चिन्हित दुकानों को पर्याप्त पुलिस बल के साथ पुलिस व नगर निगम द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए मांगरिया के गुर्गे जावेद की अवैध दुकानों को जमीदौज कर दिया गया है। तौड़-फोड़ की कार्यवाही के दौरान कानून व्यवस्था के मद्देनजर उच्चअधिकारी मौजूद रहे। पुलिस अधिकारियों की सूझबूझ व भारी पुलिस बल के चलते तोड़-फोड़ की कार्यवाही शांति पूर्वक रही। वहीं बदमाश जावेद पुत्र फतेली निवासी गांव बड़खल थाना सूरजकुण्ड के खिलाफ जान से मारने, अवैध हथियार रखने और लाठी डण्डों इत्यादी से लैस होकर हमला करने के 11 मुकदमें दर्ज है। जो न्यायालय में विचाराधीन है। 

गौरतलब है कि सेन्ट्रल जेल अंबाला में बन्द गैंगस्टर मनोज मांगरिया कुख्यात बदमाश है, जिसके खिलाफ फरीदाबाद में संगीन धाराओ के अन्तर्गत हत्या, हत्या के प्रयास, अवैध हथियार व गैंग बनाकर हथियारों से लैस होकर मारपीट इत्यादी के 17 मुकदमें दर्ज है। गैगस्टर मांगरिया पर 5 लाख का ईनाम था। जिसे फरीदाबाद क्राईम ब्रांच द्वारा वर्ष 2021 में गिरफ्तार किया गया था।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static