योगा टीचर मर्डर केसः आरोपियों के साथ वारदात स्थल पर पहुंची पुलिस, आश्रम के CCTV की DVR साथ लेकर गई

punjabkesari.in Wednesday, Mar 26, 2025 - 04:39 PM (IST)

चरखी दादरी (पुनीत श्योराण) : रोहतक के बाबा मस्तनाथ यूनिवर्सिटी में कार्यरत पंचकर्मा थेरेपिस्ट का अपहरण कर चरखी दादरी के गांव पैंतावास कलां के खेतों में जिंदा दफनाने के मामले में कई खुलासे हुए हैं। रोहतक पुलिस ने जहां वारदात स्थल पर आरोपियों को निशानदेही के लिए पहुंची, वहीं पास ही एक आश्रम में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर डीवीआर अपने साथ लेकर गई है। वारदात का खुलासा होने के बाद गांव में सन्नाटा छाया हुआ है। वहीं, गांव के सरपंच सहित एक आरोपी के परिजन मीडिया के सामने आए हैं। उन्होंने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग उठाई है।

ये है मामला

बता दें कि दो दिन पहले चरखी दादरी के गांव पैंतावास कलां के खेतों में रोहतक और दादरी पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से पहुंची और 3 माह से गायब झज्जर जिले के गांव मांडोठी निवासी पंचकर्मा थेरेपिस्ट जगदीप के शव को 7 फीट के गड्‌ढे से बाहर निकलवाया, जिसके बाद पूरे गांव में वारदात को लेकर कई तरह की चर्चा चलने लगी। वारदात के 2 दिन बाद भी गांव पैंतावास कलां में सन्नाटा छाया हुआ है और कोई भी ग्रामीण कुछ भी बताने से इंकार कर रहा है। दबी जुबान से इतना जरूर कह रहे हैं कि मुख्य आरोपी की पत्नी का पंचकर्मा थेरेपिस्ट जगदीप से अवैध संबंध के चलते ये कांड हुआ है। रोहतक पुलिस भी वारदात स्थल पर पहुंचकर आश्रम के सीसीटीवी कैमरों की जांच की और डीवीआर साथ लेकर गई है। खेतों में खोदे गए गढ्डे के पास मृतक के कपड़े और अन्य सामान पड़ा है वहीं सुनसान इलाके में कोई दिखाई नहीं दिया।

वारदात करने वालों को सजा मिलनी चाहिएः सरपंच 

गांव के सरपंच प्रतिनिधि अमरजीत सोनी ने घटना को निंदनीय बताया और कहा कि वारदात करने वालों को सजा मिलनी चाहिए। वहीं बेगुनाह के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए। उधर, आरोपी हरदीप की मां रामरती और चाचा पारस ने मामले के बारे में बेटे को बेगुनाह बताया और कहा कि मुख्य आरोपी राजकरण अपनी बीमार सास को खून देने के बहाने से बेटे को घर से बुलाकर लेकर गया था। रोहतक में जब मुख्य आरोपी द्वारा टीचर से मारपीट कर गाड़ी में गांव पैंतावास लेकर आए थे। इसी दौरान हरदीप ने पुलिस को सूचना देने की बात कही तो उसे गांव में छोड़कर भाग गए थे। देर रात की टीचर के साथ वारदात स्थल पर मारपीट करके उसे जिंदा दफना दिया गया था। इस मामले में लेकर दादरी पुलिस का कोई भी अधिकारी कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static