मातुराम हलवाई की दुकान पर पहुंचे योगेश्वर दत्त, फिरौती और फायरिंग के विरोध में बंद का किया समर्थन

punjabkesari.in Monday, Jan 29, 2024 - 08:13 PM (IST)

गोहाना(सुनील जिंदल): ओलंपियन पहलवान व बरोदा हलके से दो बार भाजपा प्रत्याशी के रूप में विधानसभा चुनाव लड़ चुके योगेश्वर दत्त सोमवार को शहर के लॉर्ड शिवा चौक पर पहुंचे। उन्होंने लाला मातूराम हलवाई की दुकान पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग की वारदात को ले कर पीड़ित दुकानदार से मुलाकात की।

इस दौरान वारदात के खिलाफ मंगलवार के गोहाना बंद का योगेश्वर दत्त ने खुला समर्थन किया। योगेश्वर गोहाना के भैंसवाल कलां गांव के हैं। वह ओलिम्पियन पहलवान हैं। पीड़ित हलवाई से मुलाकात के बाद योगेश्वर दत्त ने खुले शब्दों में कहा कि फायरिंग अकेले दुकानदार पर नहीं, हम सब पर और पूरे गोहाना पर हुई है। उन्होंने कहा कि अपराध में वृद्धि चिंताजनक है।

उन्होंने बदमाशों के एनकाउंटर की मांग पर प्रतिक्रिया में कहा कि कानून के दायरे में जो भी सख्त से सख्त कार्रवाई संभव हो, जरूर और जल्दी से जल्दी की जानी चाहिए। दिग्गज भाजपा नेता ने कहा कि गृह मंत्री अनिल विज ने भी पुलिस को बदमाशों को यथाशीघ्र पकड़ने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि व्यापारी वर्ग में घर कर चुकी दहशत को खत्म करने के लिए सरकार सब जरूरी कदम उठाएगी।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Related News

static