गर्भवती पत्नी को घर से निकाल साली संग फरार हुआ युवक, सास ने दामाद के खिलाफ करवाया मामला दर्ज
punjabkesari.in Tuesday, Dec 20, 2022 - 12:23 PM (IST)

फरीदाबाद : फरीदाबाद के पल्ला थाना क्षेत्र में युवक गर्भवती पत्नी को छोड़कर नाबालिग साली को फुसलाकर ले गया। युवती की मां ने दामाद के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
शिकायतकर्ता महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी दो बेटियां हैं। 16 दिसंबर 2020 को बड़ी बेटी की शादी बिहार के गोपालगंज निवासी इरशाद के साथ की थी। आरोपी यहां तिलपत में किराए के मकान में रहता था। महिला का आरोप है बड़ी बेटी गर्भवती हुई तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। जून 2022 में आरोपी मौका पाकर ससुराल आया और छोटी बेटी साल को निकाह करने के बहाने फुसलाकर ले गया। कई महीनों तक जब बेटी का पता नहीं लगा तो पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस आरोपी की तलाश शुरु कर रही है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)