Murder: Duty खत्म कर गांव लौटे युवक को उतारा मौत के घाट, सरेआम चाकुओं से गोदा

punjabkesari.in Tuesday, Jul 04, 2023 - 10:03 AM (IST)

रोहतक(दीपक): रोहतक के सुनारिया गांव में एक युवक की सरेआम गली में बेरहमी से हत्या कर दी गई, जिसके चलते गांव में सनसनी फैल गई है। हत्या की खबर फैलते ही ग्रामीण एकत्रित हो गए और पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस व एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। अभी तक हत्या के कारणों वह हत्यारों का पता नहीं चल पाया है। मारे गए युवक की पहचान रवि के रूप में हुई।


गांव सुनारिया कलां निवासी 30 वर्षीय रवि रोहतक की गनीपुरा में ड्राइवर की नौकरी करता था और रात 8:00 बजे नौकरी करने के बाद गांव में पहुंचा था। इसी दौरान शिव मंदिर के नजदीक तालाब के पास दो-तीन हमलावरों ने अंधाधुंध चाकू मारे हैं, जिसके कारण उसकी मौके पर ही  दम तोड़ दिया। वहीं सूचना मिलते ही ग्रामीण भी एकत्रित हो गए।   डीएसपी विवेक कुंडू शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की घटना से संबंधित साक्ष्य एकत्रित करने के लिए एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया। जांच पड़ताल के बाद मृतक रवि के शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया गया है।



युवक के शरीर पर तेजधार हथियारों के कई निशान मिले हैं। मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी सुभाष ने बताया की परिवार वालों की तरफ से हालांकि अभी तक किसी भी रंजिश से इनकार किया जा रहा है। लेकिन फिर भी मामले की जांच में जुटे हुए हैं और जल्द ही इस हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया जाएगा।

 

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static