Accident in Kurukshetra: भयानक सड़क हादसे ने छीनी परिवार की खुशियां, जवान बेटी की गई जान

punjabkesari.in Saturday, Mar 01, 2025 - 10:46 AM (IST)

कुरुक्षेत्र : कुरुक्षेत्र जिले में बड़ा हादसा देखने को मिला। यहां शहर के बीचों-बीच तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सड़क पार कर रही युवती को जोरदार टक्कर मारी कि वह उछलकर सड़क के दूसरी ओर जा गिरी। हादसे के बाद आरोपी ड्राइवर कार लेकर मौके से भाग गया, जबकि युवती को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां अगले दिन उसने दम तोड़ दिया। 

भाई के सामने मारी टक्कर

कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी क्वार्टर के नीरज कुमार के बताया कि वह अपनी 25 वर्षीय बहन सोनम के साथ दवा लेने के लिए बिरला मंदिर गया था। जब वे दवाई लेकर बैरागी धर्मशाला की तरफ सड़क क्रॉस कर रहे थे, तभी बिरला मंदिर की ओर से स्कॉर्पियो तेज रफ्तार से आई और सोनम को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर से सोनम हवा में उछलकर सड़क के दूसरी ओर जा गिरी और बेहोश हो गई। गंभीर रूप से घायल सोनम को तुरंत निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से LNJP अस्पताल रेफर कर दिया गया। हालत बिगड़ने पर उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया, लेकिन शाहाबाद के आदेश अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही सोनम ने दम तोड़ दिया। 

हादसे ने छीनी परिवार की खुशियां

वहीं नीरज कहा कि उनका परिवार मूल रूप से यूपी के सीतापुर का रहने वाला है। सोनम ने 12वीं तक की पढ़ाई की थी। परिवार सोनम शादी के लिए अच्छे रिश्ते की तलाश कर था, लेकिन इस हादसे ने परिवार की खुशियां छीन ली। परिवार ने पैतृक गांव में शुक्रवार को सोनम का अंतिम संस्कार किया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static