देसी कट्टे सहित युवक गिरफ्तार, किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था आरोपी
punjabkesari.in Friday, Sep 23, 2022 - 12:17 PM (IST)

रेवाड़ी : रेवाड़ी जिले के धारूहेड़ा कस्बे में सीआईए-2 ने बदमाश को देसी कट्टे सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी किसी वारदात को अंजाम देने के लिए सोहना टी-प्वॉइट पर खड़ा हुआ था।
जानकारी के मुताबिक सीआईए टीम को सूचना मिली थी कि राजस्थान के जिला अलवर के थाना मांढण के अधीन आने वाले गांव सांतो निवासी विकास उर्फ गोलू सोहना टी-पॉइंट धारूहेड़ा रोड पर खड़ा हुआ है। उसके पास देसी कट्टा है और वारदात करने वाला है। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए टीम ने दबिश दी तो विकास पुलिस को देख कर भागने लगा। पुलिस कर्मियों ने उसका पीछा करके उसे काबू कर लिया। उसकी तलाशी ली तो जेब से देसी कट्टा बरामद हुआ। पकड़ा गया आरोपी आपराधिक किस्म का है और किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)