अवैध शराब सहित युवक गिरफ्तार, 25 बोतले की बरामद

punjabkesari.in Wednesday, Dec 16, 2020 - 02:23 PM (IST)

जींद : उचाना थाना पुलिस ने दुर्जनपुर गांव में छापेमारी कर एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 25 शराब की बोतलें बरामद की है। पुलिस ने युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। उचाना थाना के ए.एस.आई. महावीर सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव दुर्जनपुर में एक युवक शराब की सप्लाई करने की फिराक में है।

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर गांव दुर्जनपुर में छापेमारी की तो वहां एक संदिग्ध युवक को पकड़ा। जब उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से देसी शराब की 25 बोतलें बरामद हुई। पूछताछ में युवक ने अपनी पहचान बरवाला के कर्मबीर के तौर पर बताई। जांच अधिकारी ए.एस.आई. सतीश कुमार ने बताया कि युवक को नामजद कर उसके खिलाफ एक्साइज एक्ट तहत केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Related News

static