जींद में युवक की पीट-पीट कर हत्या, शरीर पर मिले ईंट-डंडों से मारपीट के निशान
punjabkesari.in Saturday, Mar 18, 2023 - 02:00 PM (IST)

जींद (अमनदीप पिलानिया) : जींद जिले के गांव संगतपुरा में बीती रात युवक की पीट-पीटकर तथा ईट मार कर बेरहमी से हत्या कर दी गई। देर रात फोन आने पर युवक घर से बाहर चला गया था। परिजनों ने गांव के ही चार लोगों पर हत्या का संदेह जताया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
खाली प्लाट में मिला शव
जानकारी के मुताबिक गांव संगतपुरा निवासी सोनी के फोन पर बीती देर रात कॉल आई। जिसके बाद वह घर से बाहर चला गया और वापस घर नहीं लौटा। शनिवार सुबह सोनी सड़क के साथ लगते खाली प्लाटों में मृत पाया गया। मृतक के चेहरे पर ईंटों से वार किए गए थे। पेट में भी तेजधार हथियार घोपा गया था। इसके अलावा शरीर पर डंडों के निशान भी थे।
सफेदी पुट्टी का कार्य करता था मृतक सोनी
मृतक के बड़े भाई रोहतास ने बताया कि उसका छोटा भाई सोनी सफेदी पुट्टी का काम करता था। रोहतास ने गांव के ही युवकों पर उसके भाई की हत्या का संदेह जताया है। जांच अधिकारी महेंद्र सिंह ने बताया कि युवक की ईट मारकर हत्या की गई है। परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं जिसके आधार पर नाम दिए गए लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
आई एम सॉरी मम्मी-पापा, ''I QUIT'', नहीं बन सकती इंजीनियर लिखकर इंजीनियरिंग की छात्रा ने की आत्महत्या

Recommended News

अपराधियों से लोहा लेने में सबसे आगे है योगी की मेरठ पुलिस, एनकाउंटर में आगरा दूसरे तो बरेली पुलिस तीसरे नंबर पर

देश में Corona के मामलों में फिर इजाफा, 800 के करीब आए नए संक्रमित मामले

हिमाचल में बच्चों की शून्य संख्या वाले 285 स्कूल किए डिनोटिफाई

MP में नए वायरस H3N2 की एंट्री से हड़कंप, युवक में इन्फ्लूएंजा की पुष्टि