अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत, नहीं हुई मृतक की पहचान
punjabkesari.in Thursday, Jul 13, 2023 - 11:11 AM (IST)

गोहाना (सुनील जिंदल) : गोहाना जींद रोड पर रेलवे फ्लाईओवर पर देर रात किसी अज्ञात वाहन ने युवक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे में घायल युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। अभी तक मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई है।
मामले की जांच कर रहे एएसआई संजय ने बताया कि रात करीब 12 बजे सूचना मिली थी कि किसी अज्ञात वाहन ने किसी राहगीर को टक्कर मार दी है जिसमें उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इस मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया गया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)