टैंक में डूबने से युवक की मौत, बी.ए. की पढाई कर रहा था मृतक

punjabkesari.in Sunday, Sep 27, 2020 - 01:57 PM (IST)

राजौंद : गांव रोहेड़ा में 21 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गई। सूचना के अनुसार भूपेंद्र पुत्र केहर सिंह रात को करीब 12 बजे अपने घर से चला गया। उसके बाद उसके परिजनों ने उसकी छानबीन की लेकिन युवक का कहीं कोई सुराग नहीं लगा। दोपहर बाद के समय गांव की वाटर सप्लाई में टैंक के पास युवक की चप्पल मिली, जिससे संदेह के आधार पर टैंक के अंदर जांच करने पर युवक की लाश मिली।

वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल कैथल के लिए भेज दिया। लोगों ने बताया कि युवक बड़े शांत स्वभाव का था और कक्षा बी.ए. की पढाई कर रहा था। वहीं घटना को लेकर परिजनों ने मामला दर्ज करवाने से इंकार कर दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Related News

static