नशे की ओवरडोज से युवक की मौत, बीते दो सप्ताह में 4 युवकों ने गंवाई जान
punjabkesari.in Wednesday, May 18, 2022 - 01:23 PM (IST)

सिरसा : डबवाली के गांव सक्ताखेड़ा में नशे के ओवरडोज लेने से एक युवक की मौत होने का मामला सामने आया है। उसका शव गांव के पंचायत घर के कमरे में मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
बताया जा रहा है कि युवक नशे का आदी था और गांव के जलघर के पास उसका मकान है। युवक रात को ही घर से निकल आया था। युवक के हाथ में इंजेक्शन भी लगा मिला है। मृतक की पहचान गांव सक्ताखेड़ा निवासी 32 वर्षीय गुरप्रीत उर्फ गोरी के रूप में हुई है। बता दें कि जिले में नशे के आदी युवकों की मौत का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। बीते दो सप्ताह में चार युवकों की मौत नशे से हो गई है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)