करंट लगने से युवक की मौत, बिजली की मोटर के तार लगाते समय हुआ था हादसा
punjabkesari.in Thursday, Aug 05, 2021 - 01:28 PM (IST)

रेवाड़ी : जिले के गांव बास बटौड़ी में बुधवार को बिजली का करंट लगने से युवक की मौत होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि मृतक रामधन अपने घर पर पशुओं के लिए चारा काटने के लिए बिजली की मोटर के तार लगा रहे थे। तभी उन्हें करंट लग गया तथा वहीं वह बेहोश होकर गिर गया।
वहीं परिजन उसे शहर के ट्रामा सेंटर में लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)