युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

punjabkesari.in Sunday, Aug 21, 2022 - 06:33 PM (IST)

पलवल (दिनेश) : पलवल जिले के सेक्टर-6 एसआरएस सिटी में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला सामने आया है। वहीं इस मामले में मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर 174 की कार्रवाई करते हुए मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है। 

मृतक के पिता चरण सिंह ने बताया कि उसके तीन बेटे है। उसका सबसे बड़ा बेटा 27 वर्षीय सुभाष मेहनत मजदूरी का काम करता है जोकि शनिवार सुबह घर से ड्यूटी पर जाने की बात कहकर गया था। जिसके बाद उनके पास सुभाष के दोस्त का फोन आया कि सुभाष को चोट लग गई है। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुँचे, तो वहां सुभाष खून से लथपथ बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ था। जिसके बाद उन्होंने उसको ऑटो में बैठाया और उपचार के लिए अस्पताल लेकर चले गए, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। 

थाना प्रभारी अनूप सिंह का कहना है कि शव का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर उसके परिजनों को सौप दिया है और मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

Recommended News

static