रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आया युवक, मौत

punjabkesari.in Monday, Oct 02, 2017 - 01:14 PM (IST)

रेवाड़ी(मोहिंदर भारती):रेवाड़ी रेलवे स्टेशन के समीप स्थित डबल फाटक पर अंडरपास न होने के चलते आज फिर ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उसे सामान्य अस्पताल पहुंचाया।
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार रेवाड़ी का रहने वाला करीब 35 वर्षीय युवक आज सुबह कहीं जा रहा था। जैसे ही वह रेलवे स्टेशन के समीप पहुंचा तो रेलवे ट्रैक पार करते वक्त अहमदाबाद से दिल्ली जा रही आश्रम एक्सप्रैस ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बहरहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है तथा मामले की जांच शुरू कर दी है।
PunjabKesari
उल्लेखनीय है कि इस डबल फाटक पर अंडरपास की मांग को लेकर स्थानीय लोग लंबे समय से संघर्ष करते आ रहे हैं। जिसे लेकर कई बार लोग धरना प्रदर्शन भी कर चुके हैं और यह मामला स्थानीय विधायक और सांसद से लेकर रेल मंत्रालय तक सभी के संज्ञान में है। मगर उसके बावजूद अभी तक किसी ने भी इस पर ध्यान देने की जरूरत नहीं समझी है। ऐसे में लोगों को इसकी कीमत अपनी जान गंवाकर चुकानी पड़ रही है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static