Murder In Panipat: पानीपत में युवक की हत्या, टोपी उतारकर गली में फेंकने का किया था विरोध
punjabkesari.in Monday, May 26, 2025 - 04:04 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा) : सेक्टर-29 के फ्लोरा चौक पर शनिवार रात साढ़े 8 बजे दोस्त के साथ घूम रहे युवक की किराना दुकानदार ने टोपी उतारकर फेंक दी। फिरदौस ने टोपी फेंकने का कारण पूछा, तो इसी रंजिश में नरेंद्र ने दुकान से डंडा लाकर उसके सिर में मार दिया। घायल युवक ने रविवार को पीजीआई रोहतक में दम तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी को रविवार देर रात गिरफ्तार कर लिया।
ये है मामला
जानकारी के अनुसार सेक्टर-29 थाना पुलिस को दी शिकायत में असद ने बताया कि वह मूलरूप से बिहार के किशनगंज जिले के कैरी बिरपुर गांव का रहने वाला है। हाल में वह विकास नगर में रहता है। उसका तीसरे नंबर का भाई फिरदौस उर्फ अरसद आलम था। वह एक फैक्ट्री में सिलाई का काम करता था। उसकी 5 माह पहले शादी हुई थी। शनिवार शाम 6 बजे वह ससुराल फ्लोरा चौक आया था। यहां वह अपने दोस्त शाहनवाज के साथ रात करीब साढ़े 8 बजे चौक के पास ही खाली मैदान में टहलने के लिए चला गया।
ससुर और पत्नी ने की आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग
दोस्त शाहनवाज ने बताया कि लौटते समय रास्ते में किराना दुकानदार गांव सिवाह निवासी नरेंद्र उर्फ शिशु लाला ने फिरदौस के सिर से टोपी उतारी और खुद पहन ली। मांगने पर नरेंद्र ने गुस्से में टोपी फेंक दी। फिरदौस ने विरोध किया और टोपी फेंकने का कारण पूछा तो इसी रंजिश में नरेंद्र ने दुकान से डंडा लाकर उसके सिर में मार दिया, जिससे वह नीचे गिर गया। रविवार को इलाज के दौरान रोहतक पीजीआई में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसे सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। वहीं मृतक के ससुर और पत्नी ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
मृतक के ससुर ने बताया कि आरोपी ने उनके दामाद की टोपी उतार कर अपने सिर पर रख ली, जब उन्होंने टोपी मांगी तो उसे फेंक दिया गया और उनके दामाद ने टोपी उठाकर अपने सिर पर रख ली, लेकिन बाद में अचानक दुकानदार दुकान से डंडा लेकर आया और उसकी सिर पर हमला कर दिया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तारः डीएसपी
डीएसपी सतीश वत्स ने कहा कि लड़ाई-झगड़े का मामला सामने आया था। इस मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कहा कि कोर्ट में पेश किया जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Panipat Crime: पानीपत रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के डिब्बे में महिला से गैंगरेप, फिर ट्रैक फेंका, कटा पैर

Panipat Land Dispute: पानीपत में जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, हवन यज्ञ करते समय हमला, कई लोग घायल
