दिनदहाड़े युवक की लोहे की रॉड से पिटाई, लोगों ने की युवक को बचाने की कोशिश (VIDEO)

punjabkesari.in Friday, Apr 29, 2022 - 02:44 PM (IST)

यमुनानगर(सुरेंद्र मेहता): हरियाणा के यमुनानगर में दिनदहाड़े एक युवक की कई युवकों द्वारा लोहे की रॉड से पिटाई का मामला सामने आया है। इस संबंध में हालांकि अभी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। 

शहर जगाधरी के मुख्य बाजार के साथ लगते सैंट थामस स्कूल के पास एक कार पर सवार होकर कई युवक आए और आते ही उन्होंने एक नौजवान की पिटाई शुरू कर दी। हालांकि कई लोगों ने इस युवक को बचाने की कोशिश की लेकिन हमलावर लगातार युवक की पिटाई करते रहे। युवक जब अधमरा हो गया तो वह उसे उसी हालत में छोड़कर वहां से फरार हो गए। यह युवक कौन है और मारने वाले कौन थे अभी पता नहीं चल सका है। ना ही पुलिस ने पुलिस के पास कोई मामला सामने आया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static