अवैध सम्बंधों के आरोप में युवक की पीट-पीट कर हत्या

punjabkesari.in Tuesday, May 14, 2019 - 07:51 AM (IST)

यमुनानगर(ब्यूरो): साढौरा के गांव बनाबहादुर में युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। हत्या का आरोप पड़ोस के परिवार पर लगा है। घटना के बाद से परिवार गायब है। अलसुबह गांव के लोगों को गांव के 24 साल के इमरान पुत्र उमरदीन की हत्या का पता चला। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। मृतक के भाई इकरान ने आरोप लगाया है कि उसके भाई की हत्या गांव नसार और उसके परिवार ने की है।

पहले भी उसके भाई के साथ उन्होंने मारपीट की थी। उसके भाई के नसार की पत्नी के साथ अवैध सम्बंध थे। इसी के चलते उसकी हत्या की गई। साढौरा थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि हमने शिकायत के आधार पर 6 लोगों पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है। शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। जांच के बाद साफ हो जाएगा कि हत्या की वजह क्या है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kamal

Related News

static