रेवाड़ी में युवक की पीट-पीट कर हत्या, दोस्त से मिलने जा रहा था मृतक
punjabkesari.in Thursday, Mar 09, 2023 - 12:00 PM (IST)

रेवाडी़ : रेवाड़ी जिले युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है। युवक अपने दोस्त से मिलने उत्तम नगर जा रहा था। रास्ते में उसका कुछ युवकों के साथ झगड़ा हो गया। उसके बाद आरोपियों ने उसे पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
जानकारी के मुताबिक शहर के दिल्ली रोड पर गुप्ता मेटल के पीछे रहने वाला संदीप उर्फ भोली और उसका एक दोस्त दोनों घर के पास ही उत्तम नगर में किसी दोस्त से मिलने गए थे। दोनों वहां काफी देर रूके। इस दौरान रास्ते में उन्हें कुछ युवक मिले, जिनके साथ किसी बाद को लेकर दोनों का विवाद हो गया। आरोप है कि आरोपियों ने संदीप को मौके पर ही दबोच लिया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। सूचना मिलने के बाद संदीप के परिजनों ने उसे ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां उसने दम तोड़ दिया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)