सोनीपत में बनवारा निकाल रहे परिवार पर युवकों ने किया हमला, दूल्हे की चेन छीनकर ताई से की अभद्रता

punjabkesari.in Monday, Mar 13, 2023 - 12:43 PM (IST)

सोनीपत : सोनीपत जिले के गांव सेरसा में शादी समारोह के दौरान दूल्हे का बनवारा निकाल रहे परिवार पर कार सवार युवकों ने हमला कर दिया। युवकों ने दूल्हे के परिवार के सदस्य ने पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

शिकायतकर्ता ने बताया कि उनके परिवार में कविंद्र की शादी है। शादी से पहले रविवार रात को परिवार के सदस्य बनवारा रस्म कर रहे थे। जिसमें परिवार के लोग व रिश्तेदार शामिल थे। रात को स्कॉर्पियो गाड़ी में उनके गांव का अमित, संदीप, कसाब व एक अन्य पहुंचे। उन्हें गाड़ी से उतरकर गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। उन्होंने दूल्हे कविंद्र के गले से सोने की चेन छीन ली। दूल्हे की ताई संग अभद्रता की गई। बीच बचाव करने वालों को डंडे से पीटना शुरू कर दिया। कई को पीटने के बाद उन्होंने दूल्हे के भाई की कार को अपनी गाड़ी से टक्कर मार दी। जिससे कार का टायर फट गया और कार क्षतिग्रस्त भी हो गई। गनीमत रही कि दूल्हे के भाई को चोट नहीं लगी। उसके बाद आरोपी मारने व शादी नहीं होने देने की धमकी देकर भाग गए। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

Recommended News

static