बाइक चोरी करते 2 आरोपी गिरफ्तार, शौक पूरा करने के लिए आपराधिक घटनाओं को देते थे अंजाम
punjabkesari.in Saturday, Aug 13, 2022 - 12:28 PM (IST)

सोनीपत( सन्नी मलिक): हरियाणा में अपराधिक घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है और लूट व चोरी की वारदातों को अंजाम वो युवक दे रहे हैं जोकि अपने शौक व नशे की लत को पूरा करने के लिए शॉर्टकट रास्ता अपनाना चाहते हैं। ऐसे ही दो युवकों को सोनीपत सेक्टर 27 थाना पुलिस ने एक चोरी की बाइक समेत गिरफ्तार किया है। दोनों ने सोनीपत के क्षेत्र में लगभग 9 लूट की वारदातों को अंजाम दे रखा है। आज दोनों युवकों सोनीपत पुलिस कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी ताकि दोनों से गहनता से पूछताछ हो सके।
इस मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी रमेश कुमार ने बताया कि हमारी टीम ने सेक्टर 27 थाना क्षेत्र के रहने वाले दो युवकों विक्की और अंकित को एक चोरी की बाइक समेत गिरफ्तार किया है । दोनों ने शहर में लूट की नौ वारदातों को अंजाम दे रखा है। दोनों को आज कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा ताकि इनसे अन्य वारदातों का भी खुलासा हो सके। दोनों युवक अपने शौक व नशे की लत को पूरा करने के लिए वारदातों को अंजाम देते थे।