जाट आंदोलन रिपोर्ट: हरियाणा के मंत्री ने सरकार में मतभेदों की रिपोर्टो को किया खारिज

punjabkesari.in Wednesday, May 25, 2016 - 09:31 AM (IST)

चंडीगढ़: हरियाणा के परिवहन और आवास मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने आज इन खबरों को निराधार बताया कि प्रकाश सिंह समिति की रिपोर्ट को लेकर मंत्रियों के बीच मतभेद हैं, जिसमें राज्य में जाट आंदोलन के दौरान हुई हिंसा को नियंत्रित करने में कुछ अधिकारियों की आेर से लापरवाही बरते जाने की बात कही गई है।
 
समिति ने 13 मई को सरकार को यह रिपोर्ट सौंपी थी। उन्होंने कहा कि अन्य मंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की बैठक के दौरान किसी मंत्री ने दोषी पाए गए किसी भी अधिकारी के संरक्षण के लिए पैरवी नहीं की।
 
पंवार ने कहा कि सरकार इस मामले में जल्दबाजी में कार्रवाई नहीं करना चाहती। वह यह सुनिश्चित करना चाहती है कि कोई निर्दोष व्यक्ति गिरफ्तार नहीं हो या उसे परेशान नहीं किया जाए और रिपोर्ट के सभी पहलुओं का अध्ययन करने के बाद दोषी पाए गए अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। मंत्री ने यह भी कहा कि हरियाणा रोडवेज के बेेडे में बसों की संख्या बढ़ाने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। जल्द ही बेडे में 600 नयी बसें शामिल की जाएंगी। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static