हरियाणा पुलिस को साप्ताहिक अवकाश मिलेगा: खट्टर

punjabkesari.in Monday, May 02, 2016 - 10:28 AM (IST)

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एेलान किया कि राज्य के पुलिसकर्मियों को अब एक साप्ताहिक अवकाश मिलेगा। 

 

खट्टर ने कहा कि पुलिसकर्मी सभी दिन और 24 घंटे काम करते हैं जिससे तनाव आता है। इसे देखते हुए, उन्हें एक साप्ताहिक अवकाश देने का फैसला किया गया है। उन्होंने कहा कि बल को मजबूत किया जाएगा और इस साल 7,200 अतिरिक्त कर्मियों की भर्ती की जाएगी।

 

उन्होंने यह बात गुडग़ांव में गुड़गांव के पुलिस आयुक्त के दफ्तर और राज्य साइबर अपराध शाखा के उद्घाटन के बाद कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार 50 साल से कम उम्र वाले पूर्व सैनिकों को विशेष पुलिस अधिकारी के तौर पर तदर्थ आधार पर नियुक्त करेगी और उन्हें 14,000 रुपए प्रतिमाह देगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static