वी.सी. के जरिए हुई रामपाल की पेशी, अगली सुनवाई 7 नवबर

punjabkesari.in Friday, Oct 30, 2015 - 10:51 AM (IST)

 हिसार: सतलोक आश्रम प्रकरण में आश्रम संचालक रामपाल की वीडियो कांफ्रैंसिंग के जरिए अदालत में पेशी हुई। यह पेशी सैंट्रल जेल टू से करवाई गई। इस मामले में अगली सुनवाई 7 नवबर को होगी। 

वहीं इस पेशी के मद्देनजर रामपाल के समर्थक आज फिर कोर्ट परिसर के बाहर पहुंचे। इन समर्थकों ने इस पूरे प्रकरण की सी.बी.आई. से जांच करवाने की फिर से अपनी मांग दोहराई। 

यह पेशी आश्रम में अवैध रूप से गैस सिलैंडर रखने के मामले में थी। हालांकि इस मामले में चार्ज लगने की संभावनाएं थीं लेकिन वकील नहीं पहुंचे। अब इस मामले में अगली सुनवाई 7 नवबर को होगी। उस दिन रामपाल को व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में पेश होना होगा। 

वहीं पिछली पेशियों की तरह आज भी रामपाल के समर्थक कोर्ट के बाहर राजगढ़ रोड पर एकत्रित हुए। हालांकि अन्य पेशियों के मुकाबले आज समर्थकों की भीड़ कम थी। इन समर्थकों ने जमीन पर लेटकर आश्रम संचालक रामपाल को रिहा करने की दुआ की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static