सतलोक आश्रम कांड: 1 साल बाद भी रामपाल का पुराना राग...मुझ पर भक्तों ने मायाजाल कर रखा था

punjabkesari.in Friday, Nov 20, 2015 - 11:59 AM (IST)

हिसार: बहुचर्चित सतलोक आश्रम प्रकरण को 1 साल हो गया लेकिन अभी तक करीब 40 आरोपी पुलिस की रडार से दूर हैं। इन आरोपियों में आश्रम संचालक रामपाल का दूसरा बेटा और अन्य सहयोगी शामिल हैं, जिनके अभी भी कहीं न कहीं से नैटवर्क चलाने की चर्चा है। पुलिस की तमाम टीमें अभी तक रामपाल के नैटवर्क को पूरी तरह भेद नहीं पाई हैं। वहीं दूसरी ओर रामपाल की पेशी के दौरान अदालत परिसर के बाहर समर्थकों की उमडऩे वाली भीड़ प्रशासन और पुलिस के लिए सिरदर्द बनी हुई है।

एक साल बाद रामपाल की दिनचर्या में काफी बदलाव आया है। वह इतना नहीं बोलता। वहीं रामपाल ने एक साल बाद फिर वहीं अलाप रागा कि सतलोक आश्रम में इतना बवाल खड़ा करने के पीछे उनका हाथ नहीं है। उसके भक्तों ने ही उसे बाहर नहीं निकालने दिया। रामपाल ने कहा कि मुझ पर भक्तों ने मायाजाल कर रखा था, उन्होंने ही मना किया, जिस कारण मैं पेश नहीं हुआ और मैंने समाधि लगा ली थी। आपको बता दें कि 19 नवम्बर 2014 को बरवाला स्थित सतलोक आश्रम से रामपाल को पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार किया था। इस दौरान पुलिस और रामपाल के समर्थक आमने-सामने हो गए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static