जींद रोहतक मार्ग पर बने गड्ढो से रोजाना हो रहे हादसे, प्रशासन नही ले रहा कोई सुध

punjabkesari.in Wednesday, Feb 19, 2020 - 12:31 PM (IST)

जुलाना (पांचाल) : जींद-रोहतक मार्ग पर काफी गहरे गड्ढे बने हुए हैं जिससे हर रोज हादसे हो रहे हैं लेकिन प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। प्रशासन द्वारा सड़क पर जो तारकोल की लेयर चढ़ाई गई है वह सड़क से काफी ऊंची है। एक किनारे तो सड़क बना दी गई लेकिन दूसरी साइड से छोड़ दी गई। जिससे दूसरी साइड से सड़क की ऊंचाई में 3 इंच का अंतर आ गया। जिससे हर रोज कोई न कोई बाइक सवार गिरकर घायल हो जाता है।  

सोमवार शाम को शामलों कलां निवासी सतीश जुलाना से अपनी दुकान से घर की ओर जा रहा था तो उसकी बाइक सड़क पर बनी लेयर से टकराकर फिसल गई। जिससे सतीश गंभीर रूप से घायल हो गया। सतीश ने आरोप लगाया कि एन.एच.आई. द्वारा सड़क पर जो लेयर चढ़ाई गई है उससे टकराकर ही उसकी बाइक गिरी है। सतीश ने एन.एच.आई. के खिलाफ शिकायत दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static