आढ़ती से 30 लाख की रंगदारी मांगने के आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Nov 08, 2017 - 02:41 PM (IST)

जींद:लगभग एक सप्ताह पहले नरवाना के सैंथली गांव के एक घर में घुसकर नकदी, मोबाइल, ए.टी.एम. चोरी करने के आरोप में सी.आई.ए. स्टाफ ने गुप्त सूचना के आधार पर कैथल के जाखौली गांव के संदीप और हिसार के कापड़ो गांव के सत्यवान को नरवाना के हरियल चौक से काबू किया है। आरोपियों पर कैथल में एक आढ़ती से 30 लाख की रंगदारी मांगने का मामला भी दर्ज है।एस.एस.पी. डा. अरुण सिंह के अनुसार सी.आई.ए. टीम इंचार्ज सुरेंद्र कुमार को सूचना मिली थी कि 2 युवक हरियल चौक पर खड़े हैं और किसी वारदात को करने की बात कर रहे हैं।

टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों आरोपियों संदीप और सत्यवान को काबू कर लिया। पुलिस पूछताछ में उन्होंने माना कि लगभग एक सप्ताह पहले सैंथली गांव के एक घर में घुसकर नकदी, मोबाइल चोरी की थी। उन्होंने यह भी माना कि 10 दिन पहले भी कैथल के आढ़ती सोनू से 30 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी। इसके अलावा कैथल जिले के कलायत में मोबाइल की दुकान का ताला तोड़कर मोबाइल भी चोरी किए थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static