जींद उपचुनाव को लेकर याचिका दायर, इलेक्शन कमीशन को नोटिस

punjabkesari.in Wednesday, Oct 31, 2018 - 10:19 AM (IST)

चंडीगढ़(बृजेन्द्र): हरियाणा के जींद से आई.एन.एल.डी. विधायक हरि चंद मिड्डा के अगस्त-2018 में हुए निधन के बाद खाली पड़ी विधानसभा सीट के उपचुनाव को लेकर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई है। बालमुकुुंद शर्मा ने इसमें इलैैक्शन कमीशन ऑफ इंडिया को पार्टी बनाया है। हाईकोर्ट ने इस पर सुनवाई करते हुए कमीशन को 12 नवम्बर के लिए नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। 

याची पक्ष की ओर से पैरवी करते हुए एडवोकेट रमेश कुमार ने कहा कि 26 अगस्त से खाली हुई सीट पर 2 महीने बीतने के बावजूद उपचुनाव करवाने को लेकर इलैक्शन कमीशन ने कोई कार्रवाई नहीं की। इस संबंध में 8 अक्तूबर को एक मांग-पत्र भी दिया गया था। याची पक्ष ने कहा कि निर्धारित समय में चुनाव करवाना कमीशन की अनिवार्य और संवैधानिक ड्यूटी है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static