हरियाणा स्कूल में बच्चों से क्लास में करवाया गया paint, परिजनों ने किया हंगामा

punjabkesari.in Friday, Nov 27, 2015 - 08:49 AM (IST)

जींद: जिले के गांव हाट के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पढऩे वाले बच्चों के अभिभावकों ने आरोप लगाया कि उनके बच्चों से कक्षाओं में सफेदी और पेंट कराया गया। हालांकि स्कूल प्राचार्य लाजपतराय ने कहा कि बच्चों ने इसके लिए लिखित में सहमति दी थी। ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले कुछ दिन से स्कूल में सफेदी का काम चल रहा था और बच्चों ने अभी तक चार कमरों में पेंट किया है। उनका आरोप है कि बच्चों को कक्षाओं में बंद करके यह काम कराया गया।

कुछ बच्चों का आरोप है कि प्राचार्य ने उन पर लिखित में सहमति देने का दबाव डाला। शिक्षकों ने उनसे अपने माता-पिता को भी इस बारे में कुछ नहीं बताने को कहा था। प्राचार्य लाजपतराय ने कहा कि सभी अध्यापकों और विद्यार्थियों की सहमति से यह स्कूल के सौंदर्यीकरण के लिए किया जा रहा है। सभी बच्चे स्वेच्छा से यह काम कर रहे है। सभी बच्चों ने लिखित में अपनी इच्छा जाहिर की थी। इसके लिए स्कूल प्रशासन अपने अधिकारियों को इसकी रिपोर्ट भी पेश करेगा। इस मामले से नाराज ग्रामीणों ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static