रियो टैस्ट ओलिम्पिक में मनोज ने देश की झोली में डाला कांस्य पदक

punjabkesari.in Friday, Dec 11, 2015 - 12:52 PM (IST)

कैथल (सुखविंद्र): मुक्केबाज मनोज कुमार ने अपने मुक्के की धमक से एक बार फिर से देश का सर गर्व से ऊंचा कर दिया है। रियो में आयोजित हुए ओलिम्पिक टैस्ट इवैंट में मनोज ने कांस्य पदक देश की झोली में डाल दिया। यह कार्यक्रम अगले साल रियो में आयोजित होने वाले 2016 ओलिम्पिक की तैयारी के लिए अहम था। मनोज ने 6 सदस्यीय भारतीय मुक्केबाजी टीम में 64 कि.ग्रा. भारवर्ग में कांस्य पदक पर कब्जा जमाया।

मनोज ने बताया कि इस मुकाबले में कजाकिस्तान, इंगलैंड, ब्राजील, उज्बेकिस्तान, अमरीका समेत पूरे विश्व की विभिन्न टीमों ने भाग लिया। रियो टैस्ट कार्यक्रम में मैडल जितना इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसी क्षिंग पर अगले साल ओलिम्पिक होंगे। मनोज ने ब्रांज मैडल जीतकर यह दिखा दिया कि 2016 में होने वाले रियो-ओलिम्पिक के लिए उनकी तैयारियां बेहतर हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static